Kings XI Punjab will be aiming to consolidate their position in the top three of the IPL points table when they take on Kolkata Knight Riders at the Holkar Cricket Stadium. Both KKR and Kings XI are coming off a defeat and will be desperate to return to winning ways as the IPL reaches its business end. While Punjab are placed third with 12 points, KKR are fifth in the league table with 10 points.
आईपीएल-11 का 44वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को शाम 4 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 में से 6 मैच जीतकर पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर है तो वहीं 11 में से 5 मैच जीतकर पांचवे स्थान पर है। आईपीएल का कारवां जैसे जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे टीमों के बीच नॉक आउट राउंड में पहुंचने की जद्दोजहद तेज हो रही है। दिल्ली और बेंगलुरू की टीमें तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और सनराइजर्स हैदराबाद अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन चुकी है। अब कहा जा सकता है कि अगर इंदौर में केकेआर को हार मिली तो फिर प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगीं। वहीं पॉइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब किसी भी सूरत में अपने इस पायदान को गंवाना नहीं चाहेगी।