Video of Rajesh Shrivastava before murder viral in Allahabad
इलाहाबाद। इलाहाबाद में दिनदहाड़े हुई एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव की हत्या ने उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया। अब एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वह उसी होटल विवाद में झड़प करते दिख रहे हैं जिसके कारण उनकी हत्या होना बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इलाहाबाद के होटल क्राउन पैलेस के बाहर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लगी है और होटल स्टाफ के साथ जमकर तीखी बहस चल रही है।
वीडियो देखकर व बातचीत से यह अंदाजा लग रहा है कि पानी बरसने के बाद लोगों के घरों में पानी घुस रहा है और होटल के द्वारा नालियों पर अतिक्रमण करके बिल्डिंग बनाने के चलते पानी नहीं निकल पा रहा है। इसी बात को लेकर होटल मालिक व स्टाफ के साथ एडवोकेट राजेश की बहस हो रही है और उनके साथ कई लोग भी वहां मौजूद हैं।