mathura old lady asking for her old age pension but getting no responce
चेहरे पर झुर्रियां, बुढ़ापे में सर के बाल पक कर सफेद हो चुके हैं। आंखों से दूर का साफ दिखाई नहीं देता और सुनाई भी कम पड़ता है। उम्र करीब 80 के पार है और इस उम्र में कोई सहारा नहीं है। गुजर-बसर के लिए केवल एक पेंशन की ही आस है। इस भीषण गर्मी में वृद्धावस्था पेंशन मिलने की उम्मीद लिए 4 दिनों से एक बुजुर्ग महिला राजीव भवन में समाज कल्याण अधिकारी के दफ्तर के इर्द-गिर्द बैठी दिखाई दे जाती है। सरकारी ऑफिसों के बाहर जब ऐसा नजारा देखने को मिलता है तो सरकारी मशीनरी सीनियर सिटीजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर कितने संजीदा हैं इसका सहजता से अंदाजा लग जाता है। भले ही सरकार लाख दावे करें लेकिन सरकारी योजनओं का लाभ धरातल पर जरुरतमंद लोगों को कितना मिल रहा है साफ हो जाता है।