Jos Buttler scored unbeaten knock of 94 runs against Mumbai Indians on sunday. Buttler hit nine fours and five sixes to help rajasthan royals to win over Defending Champions Mumbai Indians. Very few people knows, Jos Buttler is very soft spoken and kind-hearted. He is married to his longtime girlfriend Louise Buttler. Check out this video and know some unknown facts about this english champ.
रविवार को आईपीएल 2018 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने 94 रनों की धुआंधार नाबाद पारी के खेलकर टीम को जीत दिलाई. अपनी इस तूफानी पारी में बटलर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं. मैदान पर बटलर बहुत खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वैसे आपको ये जानकर बहुत हैरानी होगी कि असल जिन्दगी में बटलर सॉफ्ट स्पोकन हैं. नरम स्वभाव के हैं और जिंदादिल इंसान हैं. जोस बटलर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम लुईस बटलर है. लुईस को बटलर काफी समय से डेट कर रहे थे