VIDEO: फर्जी मामलों में फंसाकर केस खत्म करने को यूपी पुलस करती है वसूली

Views 2

etawah police viral video asking for 30 thousand rupees to end the case

इटावा जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है पुलिस के हौसले बुलन्द हो गए हैं। आए दिन पुलिस द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आता है और यूपी पुलिस है कि इतने मामले सामने आने के बावजूद भी से बाज नहीं आ रही है। पूरा मामला इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र का है जहाँ इकदिल थाने में दलाली थमने का नाम नहीं ले रही है। थाने के दलाल फर्जी मामले में लोगों को इकदिल पुलिस द्वारा पकड़वाते है फिर मामले को खत्म करने के लिए मोटी रकम भी मांगते हैं। एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जहां थाने के दलाल द्वारा कुछ लोगों को इकदिल पुलिस उठा लाई जिसके बाद उस मामले को खत्म करने के लिए थाने में तैनात सिपाही सरनाम केस को खत्म करने की मांग कर रहा है और पकड़े गए लोगों को भी डरा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS