Karnataka Election Results broke the records and BJP wins by majority. In the above video, we have described that JD(S) lost the position of making government in the state and can't become Kingmaker . Watch the above video and know the whole story.
कर्नाटक चुनावी नतीजें आने के बाद से बीजेपी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है तो वहीं, कांग्रेस का कर्नाटक से सूपड़ा साफ हो गया है । लेकिन, जहां रुझानों की बात करें तो वहीं जेडीएस को भी बीजेपी के जीत से बड़ा नुकसान हुआ है । किंगमेकर के रूप में उभरने वाली जेडीएस को हार का मुंह देखना पड़ा ।