KXIP have slumped in the latter half of the T20 League and need to improve in all departments. It has been a story similar to Mumbai's for KXIP whose openers - Rahul and Gayle - were giving them good starts until last night when both succumbed to Yadav's short balls. Rahul, who has been in the form of his life, was dismissed for 21, while Gayle, who has hit a blistering century this season, also failed and the misfiring middle order could not rescue the team which was shot out for 88, its lowest total of the season.
पंजाब को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पंजाब की टीम आरसीबी के सामने सिर्फ 88 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में न क्रिस गेल का बल्ला चला था न ही लोकेश राहुल अपनी फॉर्म के मुताबिक प्रदर्शन कर पाए थे। ऐसे में मुंबई के खिलाफ ये दोनों बल्लेबाज अपना बेस्ट देने उतरेंगे। पंजाब का मध्यक्रम बेहद खराब रहा है। करुण नायर, मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे पूरी टीम केवल गेल और राहुल पर निर्भर हो रही है।