Former Deputy Chief Minister of Bihar, Tejashwi Yadav slams on BJP. In fact, no party has got a clear majority in Karnataka, but the Congress is looking at complete preparations to build a government from the back door. In this case, in the case of BJP, it is said that the people of Karnataka have not given a clear majority to the Congress, so that the Congress should not be formed there. Stunning Yadav has targeted the PM Modi over this issue.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। दरअसल कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला है, लेकिन कांग्रेस बैक डोर से सरकार बनानी की पूरी तैयारी में दिख रही है। वहीं इस मामले में बीजेपी का ये कहना है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है इसीलिए कांग्रेस को वहां सरकार नहीं बनानी चाहिए । इसी बात को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।.