फर्रुखाबाद: फांसी के फंदे पर लटका मिला मां-बेटे का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

Views 19

Mother and son body found hanging on a trap in Farrukhabad

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में विवाहिता व उसके मासूम बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दहेज के लिए हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव निवासी आनन्द उर्फ़ लालू की 26 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी गंगवार का विवाह वर्ष 2014 में रमेश के साथ हुआ था। दहेज में 10 लाख नकद व अन्य दहेज का सामना देकर विवाह किया गया था। बता दें कि मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि आपकी बेटी ने फंसी लगा ली है। सूचना मिले पर मृतका के पिता आनन्द मौके पर पहुंचे गए और पुलिस को सूचना दी। वहां उन्होंने देखा कि लक्ष्मी व उसके मासूम डेढ़ वर्षीय पुत्र आरुश का शव कमरे में छत के पंखे से एक ही फंदे पर लटक रहे थे। दोनों की मौत हो चुकी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS