Who is going to form government in Karnataka, this will be known only tomorrow. Meanwhile, Rajkot of Karnataka has not yet cleared his stand. Right now, the political parity is at its peak. Every party is plowing the heel to make power, while on the other hand, 'Rahukaal' is trending on social media.
कर्नाटक में कौन सरकार बनाने जा रहा है , इस बात का पता तो कल ही लग पाएगा । इस बीच कर्नाटक के राज्पाल ने भी अभी अपना रुख साफ नहीं किया है। फिलहाल इस वक्त सियासी पारा पूरे चरम पर है। हर पार्टी सत्ता बनाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर 'राहुकाल' ट्रेंड कर रहा है।