कसमार थाने के लॉकअप में पुलिस ने एक युवक को थर्ड डिग्री देते हुए बुरी तरह पीटा। आरोप है कि तेलियाडीह गांव में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक ने नाबालिगों को पकड़ने का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस ने रात में उसे घर से उठाकर ज्यादती की। मामले के खुलासे के बाद एसपी ने डीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-third-degree-in-the-kasmara-police-station-order-of-inquiry-1963799.html