एक तरफ हाथों में तलवार. लाठी-डंडे लिए दर्जनभर नकाबपोश बदमाश हैं और दूसरी तरफ एक निहत्थी महिला । जो बदमाशों से पूरी तरह घिर चुकी है । बहादुर महिला हथियारबंद बदमाशों से तबतक जंग लड़ती है जब तक बदमाशों को भागने पर मजबूर नहीं कर दिया । हालांकि इस दौरान महिला को गंभीर चोट आई.