IPL 2018 : Rajasthan Royals Predicted XI Against Royal Challengers Bangalore | वनइंडिया हिंदी

Views 76

Rajasthan Royals hopes to qualify for the playoff. But, for this dream to come true, Royals will have to defeat Royal Challengers Bangalore at Jaipur. Jos Buttler and Ben Stokes will not be playing as they have already left for their country to play for the national side. Heinrich Klaasen might comeback in the team for buttler. Ajinkya Rahane has not been played any big innings from few matches. Jaydev Unadkat's Form is also the main concern. Check out the possible XI of Rajasthan royals.

शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल सीजन 11 में दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच होगा. इसके बाद जो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, वही आगे का रास्ता तय करेगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम अपना आखिरी मैच अपने ही होमग्राउंड में खेल रही है. इसलिए, घरेलू दर्शक और मैदान का खूब फायदा मिलेगा. हालांकि, जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खूब खलने वाली है. बटलर बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे थे. जबकि स्टोक्स ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में किसी न किसी खिलाड़ी को भरपाई तो करनी ही होगी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. आरसीबी के खिलाफ मौका है और दस्तूर है. आगे के सफर के लिए राजस्थान को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS