Sunrisers Hyderabad is on the Top of the Table having 18 points in 13 matches. Sunrisers Hyderabad has lost their winning momentum from the last two matches. Undoubtedly, Kane williamson is great in terms of captaincy and batting. He has smashed 8 fifty in this IPL so far. Basil Thampi conceded 70 runs in their last 4 hour Spell. Bhuvneshwar Kumar might make a comeback in the team. Manish Pandey has also gained their form in the last match against Royal challengers Bangalore. check out the possible XI of Sunrisers Hyderabad.
शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच होने वाला है. केन विलियम्सन की अगुवाई वाली हैदराबाद लगातार दो मैच हार चुकी है. इसलिए टीम को इस समय जीत के लय में आने की जरूरत है. हैदराबाद 18 अंको के साथ टेबल में टॉप पर काबिज है. ये दोनों टीमों का आईपीएल लीग का आखिरी मैच है. इसलिए विलियमसन की चाहत रहेगी कि जीत के साथ होमग्राउंड को अलविदा कहें. दरअसल, प्लेऑफ में किसी भी टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का अवसर प्राप्त नहीं होता है. पिछले मैच में बासिल थम्पी ने 4 ओवर में 70 रन लुटाये थे. लिहाजा, उनका खेलना इस मैच में मुश्किल लग रहा है. भुवी की वापसी हो सकती है ताकि प्लेऑफ मैच से पहले गेंदबाजी में अपनी धार ला सकें. मनीष पांडे भी अपने फॉर्म में आ चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था. शिखर धवन के फॉर्म को लेकर अब भी चिंता है. आइये बात करें हैं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन पर :