भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में सरकार बनाने की जिद या हड़बड़ी में अपने इमेज को दांव पर लगा दिया. खबरें आ रही हैं कि बहुमत का जुगाड़ नहीं होने के कारण अटल बिहारी वाजपेयी की तरह बीएस येदियुरप्पा 13 पेज का इमोशनल भाषण करेंगे और फिर कहेंगे कि उनके पास नंबर नहीं है इसलिए वो इस्तीफा देने राज्यपाल वजूभाई वाला के पास जा रहे हैं. ऐसा हुआ तो बीजेपी के लिए ये स्थिति- धन गया और धर्म ईमान भी- वाली होगी. कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बनाने का मौका मिलेगा. एचडी कुमारस्वामी ना सिर्फ मुख्यमंत्री बनेंगे बल्कि बीजेपी की सत्ता की लालच को एक्सपोज करके सत्ता छीनने वाले हीरो बनेंगे.