मथुरा में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, पैसे लेकर बांट दिए फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर

Views 3

mathura big scam found in joining of primary teacher recruitment

मथुरा में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा 185 अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र देने के बाद सामने आया है। 185 अभ्यर्थियों में से 25 ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र हासिल कर लिए। मामला सामने आने के के बाद डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। इस मामले के पकड़ में आने के बाद से ये कयासें लगाई जा रही हैं कि ऐसा ही फर्जीवाड़ा अन्य जिलों में भी किया गया होगा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में इन दिनों शिक्षा माफिया सक्रिय हैं। यह माफिया फर्जी दस्तावेज बनवाने से लेकर नियुक्ति पत्र तक दिलवाने का काम कर रहे हैं। इस बात का खुलासा हुआ 1 मई को उत्तर प्रदेश में 12460 प्रथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान, जहां मथुरा में 216 पदों में से 185 पदों के लिए नियुक्ति पत्र देने के बाद 25 ऐसे निकले जिन्होंने फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र हासिल कर लिए थे। इन 25 मे से 7 अभ्यर्थी वो थे जिन्होंने दूसरे जनपद से बीटीसी किया था लेकिन नियुक्ति पत्र मथुरा से हासिल कर लिया जबकि नियमानुसार दूसरे जनपद से बीटीसी किया हुआ अभ्यर्थी दूसरे जनपद में नियुक्ति पत्र नहीं ले सकता।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS