Rajasthan Royals beat Royal Challengers Bangalore by 30 runs. Shreyas Gopal was the star for Rajasthan Royals as he picked up 4/16, including the massive wicket of AB de Villiers for 53 as Ajinkya Rahane’s side registered a 30-run win to stay alive in the play-off race. With this loss, Virat Kohli’s Royal Challengers Bangalore have become the second team after Delhi Daredevils to be eliminated from the competition.
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 53वें मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 19.2 ओवर में 134 रन ही बना पाई और राजस्थान ने बाजी मार ली. डिविलियर्स (53) को छोड़ कर RCB का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया.