IPL 2018 : Shikhar Dhawan Fails to Complete 4000 runs in IPL Career | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Shikhar Dhawan missed a chances to complete 4000 runs in his IPL Career. Shikhar dhawan who scored 50 runs against Kolkata Kinght Riders. Dhawan missed this Oppurtunity by just 2 runs. Now, He stands with 3998 runs in IPL including 454 fours and 83 sixes. Now, Team India's Gabbar will acheive this milestone in his next games.

शिखर धवन अपने आईपीएल करियर में एक नया मुकाम हासिल करने से चूक गये. धवन को आईपीएल में आज कोलकता के खिलाफ 4000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर था. लेकिन, इस मामले में बदकिस्मती रहे. ये आंकड़ा छूने से मात्र दो रन से पीछे रह गये. हालांकि, धवन ने इस मैच में करियर का 32वां अर्धशतक भी पूरा किया. धवन के नाम इस समय 140 आईपीएल मैच में 3998 रन है. इस दौरान उनके बल्ले से 454 चौके और कुल 83 गगनचुम्बी छक्के निकले हैं. आपको बता दें, शिखर धवन अपने फॉर्म में लौट आए हैं. पिछले कुछ मैचों से धवन अच्छा खेल रहे हैं. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने चार बार अर्धशतक भी जड़ा है. टीम इंडिया के इस गब्बर ने कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान धवन ने लगभग 44 की औसत से 437 रन बनाए हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS