IPL 2018 : Rohit Sharma main Villain of Mumbai Indians worst Performance in IPL 11 | वनइंडिया हिंदी

Views 546

Mumbai Indians is now out of the Qualifying race. Delhi daredevils defeated Mumbai Indians by 11 runs on sunday. Who is the main villain of Mumbai's Defeat and exit? Of course, his Captain Rohit Sharma. Check out this video and Know Why Rohit sharma is the main villain of Mumbai's Defeat.

मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से हारकर आईपीएल से बाहर हो चुकी है. एक सुनहरा अवसर था कि मुंबई ये मैच जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बना सकते थे. लेकिन, नाकामयाब रहे. मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स तो काफी निराश हुए लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा निराशा इस बात की हुई होगी कि कप्तान साहब यानी रोहित शर्मा का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा. आईपीएल सीजन 11 के एक आंकड़े को देखें तो रोहित शर्मा जब भी चले, मुंबई ने मैच जीता. कुल छह मैचों में मुबई को जीत मिली और उसमें रोहित ने लगभग 57 की औसत से 227 रन बनाए. वहीं, टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इन मैचों में रोहित शर्मा महज 59 रन ही बना पाए. इतना शर्मनाक रिकॉर्ड रोहित शर्मा का तो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ओवरसीज में भी नहीं है. मुंबई इंडियंस की हार का मुख्य कारण उनके कप्तान ही रहे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS