IPL 2018: MS Dhoni Gets Honoured by Pune Ground Staff after Chennai Super kings Match|वनइंडिया हिंदी

Views 57

MS Dhoni gets honoured by Pune Ground staff after Kings XI Punjab and Chennai Super kings match. This was the last league match of chennai Super kings at Pune Ground which was second homeground of Chennai. After this, Chennai Super kings will face sunrisers hyderabad at wankhede stadium on 22 of may.

किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित किया गया. पुणे के ग्राउंड स्टाफ ने मिलकर कप्तान धोनी को सम्मानित किया. दरअसल, ये चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल सीजन 11 में पुणे के मैदान पर आखिरी मैच था. इसके बाद टीम प्लेऑफ़ में यहाँ नहीं खेलेंगी. इसलिए विदाई के तौर पर धोनी को ग्राउंड स्टाफ ने भावभीनी विदाई देने के लिए ये एक छोटा सा समारोह रखा. आपको बता दें, अब 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. ये फाइनल में पहुचने के लिए दोनों टीमों के बीच जंग होगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS