IPL 2018 : Virat Kohli reveals Anushka Sharma is his Captain off the Field | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Virat Kohli reveals Anushka Sharma is his Captain off the Field. Royal challengers bangalore captain said about anushka sharma in a Tv interview. Virat said she always thinks Positive and motivate me in every situation. Anushka Understand Cricket and supports India and RCB.

विराट कोहली भले ही आज क्रिकेट में 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के कप्तान हों. उनका कहना भले ही क्रिकेट के मैदान पर चलता हो. लेकिन मैदान के बाहर टीम इंडिया के इस कप्तान का भी एक कप्तान है जिसका नाम अनुष्का शर्मा है. जी हाँ, इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया. एक टीवी इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया कि ऑफ़ द फिल्ड अनुष्का शर्मा ही असली कप्तान है. उन्होंने कहा- अनुष्का देश में हों या फिर बाहर मैच जरूर देखती हैं. अनुष्का मैदान में प्लेयर्स की भावनाओं को पूरी तरह से समझती हैं. वो हमेशा पोजिटिव सोचती हैं. उनके लिए फैसले बहुत सही होते हैं. इसलिए ऑफ फील्ड वही मेरी कैप्टन हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS