Andrew Tye Expected to Remain Purple Cap Holder of IPL season 11. Andrew Tye finished IPL 2018 with 24 wickets in 14 matches. Umesh yadav is on the second postion with 20 wickets. But, there is no chance of umesh to take more wicket than Tye as RCB is out of the IPL. Only, siddharth kaul has chances who could take more wickets than Tye. But, kaul need 7 wickets to equal Tye. It seems impossible to take 7 wickets in T-20.
किंग्स इलेवन पंजाब भले ही चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गया हो. लेकिन, पंजाब के लिए एक अच्छी खबर है, वो भी पक्की है. किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय का पर्पल कैप जीतना लगभग तय माना जा रहा है. पूरे आईपीएल सीजन अपने नकल बॉल और स्लोवर से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले एंड्रयू टाय के नाम 14 मैचों में कुल 24 विकेट दर्ज है. छठें नम्बर पर सिद्धार्थ कौल हैं जिनके नाम 17 विकेट हैं. अगर, अगले मैच में सिद्धार्थ सात विकेट लेते हैं तभी जाकर एंड्रयू टाय की बराबरी कर पाएंगे. जोकि असंभव सा लग रहा है. साथ ही ये भी कहना कठिन है कि प्लेऑफ़ में हैदराबाद की टीम चेन्नईसुपर किंग्स से जीतेगी भी या नहीं. इसलिए, लगभग पर्पल कैप टाय के सिर पर सजा माना जा रहा है.