mirzapur former BJP mp abused SP and police station head
सत्ता में आने से पहले सपा सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता अब खुद गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं। प्रदेश भर में भाजपा नेताओं की गुंडई के कई मामले सामने आने के बाद ताजा मामला मिर्जापुर जिले का है जहां धोखाधड़ी के आरोपी को छुड़ाने गए भाजपा के पूर्व सांसद रामसकल ने शहर कोतवाली के अंदर घुसकर ना केवल चौकी प्रभारी को गाली दी बल्कि एसपी की भी ऐसी की तैसी कर देने की धमकी दी। पूर्व भाजपा सांसद द्वारा इस तरह के दुर्व्यवहार के बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर पूर्व सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में 353, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाली के अंदर पूर्व भाजपा सांसद द्वारा अंदर धमकाने का वीडियो भी वायरल हो गया है।