हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें. एक ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन में जिसमें अगर प्रशासन और स्थानीय लोग थोड़ी सी कोताही बरतते तो दो लोगों की जान चली जाती. दरअसल चंबा में रावी नदी के किनारे दो युवक रेत निकालने गए थे. इसी दौरान पानी का बहाव अचानक बढ़ गया. जिससे दोनों युवक अपने ट्रैक्टर समेत नदी के बीच में फंस गए. युवकों के फंसे होने की जानकारी जैसे ही प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिली सब लोग राहत बचाव कार्य के लिए फौरन पहुंचे गए. प्रशासन ने चंबा नदी में पानी का बहाव रुकवाया गया जिसके बाद युवकों को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया.