meerut kasturba school warden dresses up as ghost and scare the students
मेरठ के खरखौदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि स्कूल की वार्डन अपनी किसी मित्र के साथ मिलकर रोज़ाना रात में छात्राओं को भूत बनकर उन्हें डराती है और जब इसका विरोध किया जाता है तो उन्हें मारा पीटा जाता है। इस घटना से स्कूली छात्राओं में दहशत बनी हुई है। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन मुँह खोलने पर छात्राओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है। किसी तरह हिम्मत जुटाकर छात्राओं ने बीएसए और डीएम के नाम चिठ्ठियां लिख मामले से अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की है। इसके बाद मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल में वार्डन का जमकर घेराव किया और हंगामा किया। वहीं मामला उजागर होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच शुरू कर दी है , जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बीएसए से कराई जा रही है और शुरुआती जांच में वार्डन का दोष मानते हुए उसको को हटा दिया गया है। हालांकि अभी भी बच्चों डर व्याप्त है और उन्हें स्कूल में डर लगता है।