IPL 2018: Gautam Gambhir Alleges Coach Ricky Ponting of His Exit from Delhi Daredevils | वनइंडिया

Views 73

Gautam Gambhir Alleges Coach Ricky Ponting of His Exit from Delhi Daredevils. Gautam gambhir who played only five matches in IPl season 11, was thrown out of the team after his give up from captaincy. Gautam said that he wanted to play but team management and Ricky ponting didn't included him in the team.

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल सीजन 11 बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम में कई बदलाव और उतार-चढ़ाव देखने को मिले. गौतम गंभीर का बीच टूर्नामेंट में ही कप्तानी छोड़ना क्रिकेट फैंस के लिए किसी बिजली के झटके से कम नहीं था. गौतम ने इस सीजन सिर्फ 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17 के औसत से सिर्फ 85 रन बनाएं. खैर, पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह हर मैच खेलना चाहते थे और कभी खुद को टीम से बाहर करने के लिए नहीं कहा . टीम मैनेजमेंट और रिकी पोंटिंग इस बात को जानते थे. टीम लगातार मेरे नेतृत्व में मैच हार रही थी और मैंने इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हुए कप्तानी से खुद को हटा लिया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS