Shikhar Dhawan continues his Flop show Golden DUCK in Big Matches. Sunrisers Hyderabad opener Shikhar Dhawan become victim of Deepak Chahar inswinger, then took the inside edge of the bat. However, Shikhar dhawan had also a Golden Duck in their International Debut. He was clean Bolwed by clint McCkay then and now against Chennai Super Kings.
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गोल्डन डक के शिकार हुए. ये आईपीएल 11 में पहला मौका है जब धवन गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर ही बिना कोई रन बनाए आउट हुए.टीम इण्डिया के गब्बर का गोल्डन डक के साथ नाता पुराना रहा है. आपको बता दें, शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर भी गोल्डन डक से ही हुआ था. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में भारत को 290 का टार्गेट मिला था और शिखर धवन को तेज गेंदबाज क्लिंट मैकके ने बोल्ड किया था. हालांकि, धवन ने एक बॉल खेला था. जिसपर कोई रन नहीं बना. लेकिन, इससे एक बात तो जाहिर है कि शिखर धवन अहम मैच में बिलकुल भी नहीं चलते. एक तब जब उन्होंने करियर की शुरुआत की और जब वानखेड़े स्टेडियम में उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी.