Sachin Tendulkar salutes MS Dhoni on Chennai Super Kings win. Faf du Plessis took CSK to the final of the IPL as they beat Sunrisers Hyderabad by 2 wickets in the first qualifier . Du Plessis remained unbeaten on 67 off 42 balls to help CSK chase down 140 in a low-scoring thriller in Mumbai. After match Sachin Tendulkar tweeted About match.
सातवीं बार फाइनल में पहुंचा चेन्नई,सचिन ने माना धोनी का लोहा | फॉफ डुप्लेसी की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को मात देकर रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। हैदराबाद द्वारा जीत के लिए दिए 140 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने बड़े ही रोचक अंदाज में 5 गेंद और 2 विकेट रहते हासिल कर लिया। डुप्लेसी 42 गेंद में 67 रन का शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने आए डुप्लेसी ने छक्का जड़कर सीएसके को जीत दिलाई। जिसके बाद इस रोमांचक कुकबले को लेकर सचिन ने ट्वीट किया |