Mahendra Singh Dhoni and Suresh Raina made a new record after their first qualifier in IPL 11. The duo are playing together in the IPL playoff, semi-finals and final 20th time, which is a record. Let us tell you that Chennai, Chennai, for two years was not part of the IPL in 2016 and 2017.
आईपीएल11 के पहले क्वालीफायर में उतरते ही महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह जोड़ी 20वीं बार आईपीएल प्लेऑफ, सेमीफाइनल और फाइनल में एक साथ खेल रहे हैं, जो रिकॉर्ड है | धोनी और रैना 9वीं बार चेन्नई के लिये एक साथ खेल रहे हैं | आपको बता दें की दो साल के बैन के कराण चेन्नई साल 2016 और 2017 में आईपीएल का हिस्सा नहीं थी |