Chennai Super Kings defeated Sunrisers Hyderabad by two wickets in the qualifiers first and enter the final. Celebration of this glorious victory was made. Due to this, Dwayne Bravo appeared for MS Dhoni. During this time both Harbhajan and Bravo were doing dancing, while Dhoni was shocked to see this dance
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । इस शानदार जीत का सेलीब्रेशन तो बनता था । इसी कारण ड्वेन ब्रावो एम एस धोनी के लिए डांस करते दिखाई दिए । इस दौरान हरभजन और ब्रावो दोनों डांस कर रहे थे वहीं धोनी इस डांस को देख कर शरमाते हुए दिखाई दिए