AB de Villiers and Danielle de Villiers Love Story, Every Fans Should Know | वनइंडिया हिंदी

Views 1

AB de Villiers and Danielle de Villiers Love Story are very interesting. AB de Villiers asked his mother to take danielle de villiers number in a family function. De villiers just said hello to danielle in that function. After that both met in ABD's brother marriage. They became friends and then Lover.

एबी डिविलियर्स तब 23 साल के थे जब उन्होंने पहली बार अपनी वाइफ डेनियल डिविलियर्स को देखा था. ये खूबसूरत घटना साल 2007 में घटी थी. तब डिविलियर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट मे तीन पुराने हो चुके थे. एक बार डिविलियर्स अपनी मां के साथ एक फंक्शन में गए हुए थे. उस फंक्शन में डेनियल भी आई हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मां से उस लड़की का नंबर लेने के लिए कहा. चूंकि, डिविलियर्स काफी शर्मीले स्वभाव के हैं. डिविलियर्स और डेनियल की दूसरी मुलाक़ात उन्हीं के भाई की शादी में हुई. इस शादी में डेनियल ने एक गाना गाया था और डेनियल की प्यारी आवाज सुनकर डिविलियर्स का प्यार और भी गहरा होता चला गया. आपको बता दें, डेनियल डिविलियर्स गाना भी गाती हैं. उन्हें आईपीएल की पोस्ट पार्टी में वॉटसन के साथ गाते भी देखा गया है. इसके बाद फिर बातें आगे बढ़ी और दोनों पहले अच्छे दोस्त बने. फिर प्यार और शादी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS