Virat Kohli has reportedly been advised to take rest to recover from a herniated disc and is likely to miss the planned County stint with Surrey. Virat Kohli, who played through the Indian Premier League (IPL 2018), leading Royal Challengers Bangalore, visited a leading orthopaedic surgeon from a hospital in Khar, Mumbai, according to a report in The Times of India.
कैप्टन विराट कोहली को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है. कोहली स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं. कोहली मुंबई में हिंदूजा अस्पताल में जांच के लिए गए थे. डॉक्टरों ने उन्हें इंग्लैंड में काउंटी नहीं खेलने की सलाह दी है. खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक, ये स्लिप डिस्क नहीं नर्व प्रॉब्लम है, जो की वर्कलोड की वजह से है. कोहली काउंटी में खेलेंगे. उन्हें बस आराम की जरूरत है.