प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-एनसीआर वालों को डबल गिफ्ट दिया है. पीएम मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली-मेरठ एक्प्रेस-वे के 9 किमी के पहले स्ट्रेच का उद्घाटन किया... ये डबल गिफ्ट ना केवल दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों से यहां आने वालों के लिए भी नई लाइफलाइन साबित होगा.. इस नई लाइफलाइन से देश के लोगों को दिल्ली एनसीआर में लंदन जैसा अहसास होगा... आइये आपको दिखाते हैं कैसे पीएम मोदी ने अपने काफिले के साथ एक्सप्रेस-वे पर उतरकर ये फर्राटेदार तोहफा देश के नाम किया...