IPL 2018 Final : MS Dhoni Thanks Chennai Super Kings Fans and Shane Watson for Suppporting |वनइंडिया

Views 236

MS Dhoni Thanked Chennai Super Kings Fans and Shane Watson for Suppporting team throughout the tournament. MS dhoni, Won his third IPL trophy With chennai Super kings. Dhoni Posted a picture with his wife and daughter on Instagram.

एमएस धोनी ने जीत के बाद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो में धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आ रही है. धोनी ने इस पोस्ट के जरिये के सभी का शुक्रिया अदा भी किया. धोनी ने लिखा, "सपोर्ट करने के लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद. साथ ही मुंबई को येलो में बदलने के लिए भी आप सब का शुक्रिया. शेन शॉकिंग वॉटसन ने एक बेहतरीन पारी खेलकर एक अच्छे सीजन को सही तरीके से खत्म किया. हालांकि, जीवा को ट्रॉफी से कोई मतलब नहीं था. अपने शब्दों के अनुसार जीवा बस लॉन में दौड़ लगाना चाहती थी. खैर, आपको बता दें, एमएस धोनी ने जीत के बाद बड़ा ब्यान भी दिया है. उन्होंने कहा है कि वह आईपीएल जीतने की ख़ुशी चेन्नई में जाकर मनाएंगे और वहां की जनता को धन्यवाद देंगे. जिन्होंने पूरा सीजन टीम के साथ रहा और सपोर्ट किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS