Chennai Super Kings won the IPL 2018 final at the Wankhede Stadium in Mumbai. The by-election is being held between the four seats of the Lok Sabha and the 10 seats in the Assembly today. The Magenta Line, which starts between Janakpuri West and Kalkaji Temple, will be inaugurated today. US President Donald Trump told reporters in the White House that they still see Singapore as a potential place for talks. Petrol and diesel prices have been increasing for 15th consecutive day in all the cities of the country, including the capital Delhi.
मुंंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आइपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया । लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव हो रहा है। जनकपुरी वेस्ट और कालकाजी मंदिर के बीच शुरू होने वाली मजेंटा लाइन का उद्घाटन आज होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि वे लोग अब भी सिंगापुर को वार्ता के लिए संभावित स्थान के तौर पर देखते हैं. राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार 15वें दिन इजाफा देखने को मिला है।