बच्चियों से अश्लील हरकतें करता था पिता, बेटे ने सड़क पर गिरा-गिरा कर मारा

Views 5

A man beaten by son wife and daughter in Agra
आगरा। यूपी में आगरा थाना रकाबगंज के आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बेटे ने सड़क पर पिता की जमकर पिटाई की। बेटे ने पिता को पहले सड़क पर घसीटा फिर उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी। पिता के सिर पर डंडों से भी वार किया जिससे उसके काफी चोटें आयी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने ही बाप-बेटे लड़ते रहे।

थाना रकाबगंज के फोर्ट स्टेशन के पास पिता को बेटे ने इतना मारा की वह लहूलुहान हो गया। बेटे के साथ पत्नी व बेटी ने भी चप्पलों से मारपीट की। आरोप था कि पिता पड़ोस की मासूम बच्चियों को टॉफी देने के बहाने उनसे अश्लील हरकत करता है। कई बार व जेल भी जा चुका है। इसके बाद भी वह सुधरने का नाम नही ले रहा है। पिता ऑटो चालक है।

पिता ऑटो में एक बच्ची को पार्क में लेकर जा रहा था तभी अचानक बेटे ने देख लिया उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी सड़क पर बाप-बेटे का घमासान युद्ध चलता रहा है। फिलहाल पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS