यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था का वीडियो, फायरिंग के साथ पथराव

Views 372

Video of firing and stone pelting in Uttar Pradesh
कन्नौज। यूपी के कन्नौज में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच घमासान छिड़ गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर ईंट-पत्थर फेंक कर खुलेआम फायरिंग और पथराव किया। दबंग हाथ में हथियार लेकर पथराव करते रहे। इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोग घायल भी हुए लेकिन पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने पर उतारू है।

यह तश्वीरें हैं कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पालपुर की। इन तस्वीरों में आप दबंगों का कहर देख सकते हैं। खुलेआम हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग और पथराव कर रहे हैं। न तो इन लोगों पर किसी कानून का खौफ है और न ही लोगों का। खुलेआम जिस तरह से इन लोगों की दबंगई की यह तस्वीरें सामने आयी हैं।

घंटो हुए पथराव और फायरिंग के इस मामले में कई लोग घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया तो वहीं घायल पीड़ित पक्ष इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS