अंबाला शहर सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 5 युवक मुंह ढांपे और रिवाल्वर ताने एक सोना कारोबारी की दुकान में घुस गए। दुकानदार ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया जिस कारण बदमाशो की सभी कोशिशें फेल हुई और सभी मौके से भाग गये। लूट के इरादे से आये बदमाशो ने दुकान पर बैठे दोनों बाप बेटे को घायल जरुर कर दिया लेकीन लूट नही कर सके। लूट की कोशिश सभी तस्वीरे साफ़ साफ़ कैमरे में कैद हो गयी हैं जिसके दम पर अंबाला पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। और रिवाल्वर ताने एक सोना कारोबारी की दुकान में घुस गए।
दुकानदार ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया जिस कारण बदमाशो की सभी कोशिशें फेल हुई और सभी मौके से भाग गये। लूट के इरादे से आये बदमाशो ने दुकान पर बैठे दोनों बाप बेटे को घायल जरुर कर दिया लेकीन लूट नही कर सके। लूट की कोशिश सभी तस्वीरे साफ़ साफ़ कैमरे में कैद हो गयी हैं जिसके दम पर अंबाला पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।