पीएम मोदी के मिशन 2019 की। आज नमो एप के जरिए मोदी ने महिलाओं को साधने की कोशिश की। उज्ज्वला योजना की लाभुक महिलाओं से नपो एप के जरिए मोदी रूबरू हुए। मोदी ने कहा कि कैसे उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी मिली है। इस बातचीत के दौरान, मोदी ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह का बच्चा हामिद का जिक्र किया जिसने मेले से दादी के लिए चिमटा खरीद कर लाया था ताकि रोटी पकाते वक्त दादी का हाथ न जले। मोदी ने इस प्रसंग को उज्ज्वला योजना से जोड़ दिया और कहा कि हमें ईदगाह कहानी से प्रेरणा मिलती है।