इन्दिरा नगर स्थित मौहम्म्दी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुड्डु वारसी और हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी को अपने हाथों खुजूर खिलाकर रोजा इफ्तार कराया।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-the-fear-of-the-poor-in-the-governance-of-modi-harish-rawat-1984575.html