Alia Bhatt PRAISED by Shraddha Kapoor for her film Raazi | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Alia Bhatt praised by Shraddha Kapoor for her film RaaziThe actress’ film Raazi has turned out to be a blockbuster at the box office. The film has collected more than 100 crore. Alia getting praises from bollywood celebs, her acting in Raazi is commendable. Well, Alia has surely made a mark in the industry. She has impressed everyone with her performances and has also proved that she can carry a whole film on her shoulder.

बॉलीवुड की 'क्यूट गर्ल' आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ ने दर्शकों के साथ बॉलीवुड के कई सितारों के दिल को भी जीत लिया है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई आलिया भट्ट और फिल्म के निर्देशन की तारीफ कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी आलिया भट्ट की एक्टिंग और फिल्म ‘राजी’ की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर आलिया भट्ट के साथ ‘राजी’ की पूरी टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘मेरी साथी कलाकार तुम्हारी फिल्म ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। मेरी तरफ से तुम्हें और राजी’ की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनायें।' वहीं श्रद्धा कपूर के इस ट्वीट का आलिया भट्ट ने जवाब देते हुए ट्टीट किया- ‘शुक्रिया मेरी साथी कलाकार।’

Share This Video


Download

  
Report form