आल इंडिया बैंक इम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न बैंकों से जुड़े कर्मचारियों ने मल्लीताल स्टेट बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया। वेतन विसंगतियों को लेकर हुए प्रदर्शन में वक्ताओं ने शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-bank-employees-in-nainital-protest-by-staying-in-strike-1986310.html