you need proper identity to come out of Shankar Vihar Metro station on Delhi Metro's new Magenta Line. One might need proper identity proof to exit the Shankar Vihar metro station of the newly-inaugurated Kalkaji Mandir-Janakpuri West corridor as it falls under "defence area".
मेट्रो के इस स्टेशन पर उतरने के लिए दिखाना होगा आईडी प्रूफ | मजेंटा लाइन में आने वाले शंकर विहार मेट्रो स्टेशन से एग्जिट करने से पहले आपको अपना आईडी प्रूफ दिखाना जरूरी होगा. जी हां, मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक चूंकि शंकर विहार मेट्रो स्टेशन डिफेंस इलाके में आता है इसलिए यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा |