VIDEO: खुद को मुश्किल में देख ठेकेदार ने निकाल ली पिस्टल, लहराते हुए भागा

Views 165

contractor shown the gun and ran away from the grip of auto drivers

कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में पार्किग शुल्क वसूली को लेकर ठेकेदार और ऑटो चालकों में भिड़ंत हो गई। मारपीट और भगदड़ के बीच ऑटो चालकों से घिरे ठेकेदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराकर जान बचाई। वह भागकर नगर निगम कार्यालय में जा छुपा जहां ऑटो चालकों ने पहुंचकर तोड़फोड़ की। कार्यालय का शीशा और गमला तोड़ डाला। यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की गई। पुलिस ने फिलहाल ठेकेदार को उसकी लाइसेंसी हथियार व कारतूस को जब्त कर हिरासत में ले लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS