खेरागढ़ में करंट की चपेट में आने से दो विद्युत कर्मियों की मौत का मामला भी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शमशाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक सफाई कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आए कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला गुरुवार सुबह का है। बताया जा रहा है शमशाबाद के बाईपास पर नगरपालिका कर्मी कूड़े का टेंपो लेकर बाईपास पर गया था ।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-cleanliness-worker-get-stuck-with-auto-due-to-high-tension-line-in-agra-1988208.html