VIDEO: Celebrations outside Samajwadi Party office in Lucknow after party won Noorpur Assembly seat.
लखनऊ। यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर विपक्षी एकता के आगे बीजेपी पस्त नजर आ रही है। नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी की अवनि सिंह को 6 हजार 211 वोटों से हराया है। समाजवादी पार्टी की शानदार जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता इस जीत को लेकर नाच-गा रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं। इस जश्न में युवा ही नहीं बुजुर्ग भी नाचते दिखाई दिए।
नूरपुर विधासनभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का असर लखनऊ में भी देखने को मिला है। यहां सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं। लखनऊ में जीत के इस जश्न में एक बुजुर्ग भी समाजवादी पार्टी की जीत पर झूमते हुए दिखाई दिए। हालांकि डांस के दौरान बुजुर्ग का अंदाज बेहद खास था। वीडियो में जिस तरह से बुजुर्ग झूम रहे हैं, नाच रहे हैं, कूद रहे हैं, इसे देखकर कोई युवा भी शरमा जाए।
समाजवादी पार्टी के इस बुजुर्ग समर्थक के डांस का अंदाज बेहद निराला है। जीत की खुशी में उनके डांस स्टाइल को अगर 'खुजली' डांस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। खैर उनके डांस का अंदाज चाहे जैसा भी हो, लेकिन नूरपुर में सपा की जीत की खुशी को उनके चेहरे पर साफ तौर से देखा जा सकता है।