Rashtriya Swayamsevak Sangh has invited senior Congress leader Pranab Mukherjee as Chief Guest in their program. Due to this, the problem has also arisen for the Congress. RSS does not support any party. In such a case, the question arises that why the RSS has finally chosen former President Pranab Mukherjee for their program. Let's know what is the meaning of Pranab Mukherjee's coming in this program for RSS.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी को चीफ गेस्ट के रूप में न्योता दिया है । इस वजह से कांग्रेस के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है । संघ किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करती है । ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी हो गया है कि संघ ने अपने कार्यक्रम के लिए आखिरकार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ही क्यों चुना है । आइए जानते है कि इस कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी का आना आरएसएस के लिए क्या मायने रखता है ।