Sonakshi Sinha, the beautiful and versatile Bollywood actress. This actress is not the conventional skinny chick you would normally see on the big screen. But her weight loss fitness story for every women can inspire.
सोनाक्षी सिन्हा को सभी अक्सर उनके मोटापे की वजह से ट्रोल किया करते थे। फिल्मों की शुरुआत से पहले वो काफी मोटी हुआ करती थीं। दबंग में भी वो बहुत हेल्दी रहीं। अब सोनाक्षी सिन्हा जबरदस्त वर्कआउट और डायटिंग से बिल्कुल फिट नजर आ रही हैं। वीडियो में देखें सोनाक्षी की फिटनेस स्टोरी।