In a move to help Afghanistan in becoming a better cricketing nation, BCCI has come up with a great initative. All the teams that will come to India to play cricket will have to play one practice match with the Afghan team.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मजबूती देने व सुधारने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल भारत का दौरा करने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें अब से अफगानिस्तान के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेंगी, जिससे युद्ध और आतंकवाद से पीड़ित इस देश को लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव मिलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने यहां अपने दौरे के दौरान यह घोषणा की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए चौधरी यहां आए हैं।