वसूली कर रहे नकली किन्नर को असली किन्नरों ने जमकर पीटा

Views 58

mathura original sheer beaten fake sheer in police station

मामला मथुरा के बिहारी पुलिस चौकी का है जहां एक नकली किन्नर को दो असली किन्नरों पीटते हुए लाए। मिली जानकारी के मुताबिक काफी दिन से किन्नर कृष्णा और किन्नर कंगना को शिकायत मिल रही थी कि एक नकली किन्नर काफी दिनों से लोगों को परेशान कर रहा है। वह जेबकटी सहित आपराधिक गतिविधि कर किन्नरों को बदनाम कर रहा है। इस सूचना पर असली किन्नरों ने इसकी तलाश की तो यह इनको बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर घूमता हुआ मिल गया। इस नकली किन्नर को देखते ही असली किन्नरों का पारा गर्म हो गया और उन्होंने इसकी मजामत शुरू कर दी और इसकी मजामत करते हुए इसे पुलिस चौकी ले आए। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मी नकली किन्नर को कोतवाली ले गए। कृष्णा और कंगना नाम के किन्नरों ने लोगों से ये अपील की है कि इस तरह के नकली किन्नर मथुरा वृन्दावन में घूम रहे हैं और उनको किसी तरह का कोई भी न्यौंछावर ना दें। क्योंकि ये लोग हमारे नाम से मांग कर ले जाते है और हमें बदनाम करते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS